सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Karnataka: कांग्रेस सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदल कर किया बेंगलुरु दक्षिण... BJP और JDS ने दी बड़ी धमकी

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने 26 जुलाई को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने का आदेश दे दी है

Sumant Kashyap
  • Jul 27 2024 12:11PM

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने 26 जुलाई को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने का आदेश दे दी है. दरअसल, कांग्रेस सरकार की कैबिनेट में कल यानी शुक्रवार को जिले का नाम बदलने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वहीं, इससे पहले उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 9 जुलाई को रामनगर जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा था.  

वहीं, इसको लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने लोगों की मांग के बाद राज्य कैबिनेट ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मंजूरी दे दी है. उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय ब्रांड बेंगलुरु को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

कानून मंत्री एचके पाटिल ने यह साफ किया कि यह बदलाव सिर्फ जिले के नाम से संबंधित है और इससे किसी भी ब्लॉक में बदलाव नहीं किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि रामनगर जिले में वर्तमान में रामनगर, मगदी, कनकपुरा, चन्नपटना और हरोहल्ली ब्लॉक हैं, जो अब बेंगलुरु दक्षिण जिले का हिस्सा होगा.

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी और राम विरोधी मानसिकता रखती है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) से जुड़े कई घोटालों में कांग्रेस सरकार के शामिल होने का आरोप लगाया है. 

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि कर्नाटक सरकार अन्य मुद्दों और जनता की परेशानियों से जनता का ध्यान भटका रही है, सरकार इन सभी को दूर करने की बजाय रामनगर जिले का नाम बदलने का विकल्प चुना. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को भगवान श्री राम से इतनी नफरत क्यों है? कर्नाटक में, जहां ‘मुडा घोटाला’ और ‘वाल्मीकि घोटाला’ जैसे घोटाले चल रहे हैं, वहां जनता के मुद्दों को सुलझाने के बजाय रामनगर का नाम बदल दिया गया.

वहीं, कांग्रेस सरकार के इस फैसले का बीजेपी और जेडीएस ने विरोध किया है. इनका कहना है कि रामनगर में रियल एस्टेट को बढ़ाने की मंशा से नाम बदला गया है. इस तरह के कदम से विकास नहीं होगा. इस मामले को लेकर मोदी सरकार में मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जेडीएस कुमारस्वामी ने रामनगर का नाम बदलने को लेकर डीके शिवकुमार की आलोचना की और आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है.

उन्होंने आगे कहा कि रामनगर से मेरा कोई कारोबारी रिश्ता नहीं, बल्कि भावनात्मक रिश्ता है. अगर रामनगर जिले का नाम बदला जाता है तो मैं अपनी जान जोखिम में डालने और खराब स्वास्थ्य के बावजूद आमरण अनशन पर बैठने के लिए तैयार हूं. केंद्रीय मंत्री जेडीएस कुमारस्वामी आखिरी क्षण तक मैं उस जिले के गौरव की रक्षा के लिए लडूंगा

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 9 जुलाई 2024 को रामनगर जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा था. डिप्टी सीएम ने कहा था कि जिले के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामनगर का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है. शिवकुमार ने कहा था कि रामनगर, चन्नपटना, मगदी, कनकपुरा, हारोहल्ली तालुकों के भविष्य और विकास को ध्यान में नेताओं ने यह प्रस्ताव दिया है.

 




 
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार