सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP:उन्नाव हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान

PMNRF से मिलेगा उन्नाव सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा।

Ravi Rohan
  • Jul 10 2024 12:57PM

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुआ है। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घटना में मारे गए हर एक व्यक्ति के स्वजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया है। परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुर्घटना के बाद पीएम मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखते हुए कहा कि, "बस दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।" इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि, वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है। 

 PMNRF से मिलेगा मुआवजा

 प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक आधिकारिक बयान में कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजन के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।" बात दें कि, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। 

पुलिस के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सुबह करीब 4:30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी दूध के एक टैंकर ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी बीच दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि बस दो हिस्सों में फट गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर SP और DM पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने जताया दुख

 बता दें कि, उन्नाव में हुए इस सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि, "जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं ह्रदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए  है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।" 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी x पर दुख जताते हुए लिखा कि, "उन्नाव में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद व हृदय को व्यथित करने वाला है। स्थानीय प्रशासन घायलों को उपचार देने में जुटा है। इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार