सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर होने वाले आयोजन की डीएम ने की समीक्षा

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम भव्य और आकर्षक हो।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 29 2024 8:15PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आगामी 9 अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक स्थल बाज नगर हरदोई रोड़ पर होने वाले आयोजन की सभी तैयारियों को निर्धारित समय से पूर्व पूरी कर लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में 9 अगस्त 2024 को होने वाले कार्यक्रमो की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की काकोरी ऐक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम भव्य और आकर्षक हो। उन्होंने बताया की इस अवसर पर डाक टिकट अनावरण, लघु फिल्म का प्रसारण, लिट्रेचर फेस्टिवल, अभिलेख प्रदर्शनी, महाविधालयो और विश्विद्यालयो के इतिहासकारो की गोष्ठी आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया की स्मारक स्थल पर आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और मेले का आयोजन कराया जाए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि स्मारक स्थल पर दास्तान गोई कार्यक्रम लखनऊ की लुप्त होती कला की प्रस्तुत संस्कृति विभाग द्वारा की जायेगी इसके अन्तर्गत काकोरी केस के प्रमुख पर प्रसंगों पर दास्तान सुनायेगें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाॅं एवं व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि पहुंच मार्ग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई,पेंटिंग, शीशे/खिडकी, विद्युत पंखे, हैण्डपम्प यदि खराब हो तो उन्हे निर्धारित समय मे ठीक करा लिया जाये। 
                 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, उप जिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला, संस्कृति विभाग से रेणु रंगभारती सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अग्निशमन पयर्टन, परिवहन, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस, तहसील सदर, नगर पंचायत काकोरी, क्षेत्र पंचायत काकोरी, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार