सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लोकबंधु अस्पताल में अपोलो सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के माध्यम से हुआ सीएमई का आयोजन

इस सीएमई के मुख्य वक्ता डॉक्टर अर्पित तौंक, परामर्शदाता इण्टरवेन्सल रेडियोलॉजी थे। डॉ. विकाश सिंह, परामर्शदाता कार्डियोवेसकुलर एंड थोरेसिक सर्जरी, ने एंजियोप्लास्टी और करोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्टिंग के क्वालिटी सर्जरी के बारे में जानकारी दी।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 27 2024 8:44PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

   
लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में अपोलो सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के माध्यम से एक सीएमई का आयोजन किया गया। यह पहल गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और क्लिनिकल प्रैक्टिस में सबसे अच्छे प्रमाणों को साझा करने के उद्देश्य से की गई। 
 
इस सीएमई में इंटेर्वेंशनल रेडियोलॉजी के बारे में चिकित्सा जगत में इसकी महत्ता और फायदे पर जागरूक किया गया। इस सीएमई के मुख्य वक्ता डॉक्टर अर्पित तौंक, परामर्शदाता इण्टरवेन्सल रेडियोलॉजी थे। डॉ. विकाश सिंह, परामर्शदाता कार्डियोवेसकुलर एंड थोरेसिक सर्जरी, ने एंजियोप्लास्टी और करोनरी आर्टरी बाइपास ग्राफ्टिंग के क्वालिटी सर्जरी के बारे में जानकारी दी।
 
निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चंद्र कौशल ने बताया कि अपोलो टीम द्वारा आयोजित इस सीएमई से हमारे चिकित्सकगण अवश्य ही लाभान्वित होंगे। उन्होंने दोनों मुख्य वक्ताओं का विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार की सीएमई आगे भी अपोलो हॉस्पिटल के माध्यम से आयोजित की जाती रहेंगी।
 
सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में अपोलो हॉस्पिटल द्वारा सामाजिक और आर्थिक सहयोग के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा। अस्पताल में कई ऐसे मरीज आते हैं जिन्हें विशेष चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता होती है। उच्च संस्थानों में लंबी प्रतीक्षा के कारण इलाज में समय लग जाता है और निजी अस्पतालों में आर्थिक कारणों से जाना संभव नहीं हो पाता। इस प्रकार के सहयोग से अवश्य ही मरीज लाभान्वित होंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार