सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: CM योगी ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात, पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर 70 फीसद बढ़ा वर्दी भत्ता

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को कई बड़ी घोषणाएं की.

Deepika Gupta
  • Oct 21 2024 2:13PM

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को कई बड़ी घोषणाएं की. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने का एलान किया. यह दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसमें बलिदान पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है.   

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात 

बता दें कि आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने राज्य के पुलिसकर्मियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है. इस वर्ष पुलिस स्मृति दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बलिदान पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दिन-रात की सेवा और कर्तव्य परायणता समाज में शांति और सुरक्षा की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएं.

कर्तव्य के दौरान बलिदान हुए सिपाहियों के परिजनों का हुआ सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित किया, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गवाई. 1 सितंबर, 2023 से 31 अगस्त, 2024 के बीच देशभर में 214 पुलिसकर्मी बलिदान हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के दो बहादुर सिपाही भी शामिल हैं- मुजफ्फरनगर के सचिन राठी और बिजनौर के रोहित कुमार.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार