सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jharkhand : धनबाद में भीषण सड़क हादसा...4 की मौत, एक की हालत गंभीर

झारखंड के धनबाद में जीटी रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया.

Deepika Gupta
  • Jun 19 2024 10:36AM

झारखंड के धनबाद में जीटी रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. 

धनबाद में भीषण सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:30 बजे धनबाद शहर के पांच युवक ब्रेजा कार से जीटी रोड आए थे. बरवाअड्डा किसान चौक के पास वे जीटी रोड पर रॉन्ग साइड में गाड़ी लेकर जाने लगे. बता दें कि किसान चौक से थोड़ा ही आगे वे बढ़कर लोहारबरवा के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार को किसी अज्ञात बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसके मॉडल को पहचान भी मुश्किल हो गया था.

कार से युवकों को बाहर निकाला गया

घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और कार पर सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि बॉडी बहुत मुश्किल से निकालनी है, क्योंकि कार की बॉडी पूरी तरह अंदर धंस गई थी और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए थे.

काफी मशक्कत के बाद कार की बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर एक-एक कर के सभी को बाहर निकाला गया. तब तक उनमें से चार की मौत हो चुकी थी. पांचवा बुरी तरह जख्मी था. तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे एसएनएमएमसीएच भेजा गया. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार