इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष बढ़ गया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मरने वालों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं हैं. जबकि, 1645 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, इजरायली सेना के मुताबिक, हिजबुल्लाह के 1300 ठिकानों पर हमले किए हैं. पीड़ित परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.
200 से ज्यादा रॉकेट दागे
जानकारी के मुताबिक इस बीच हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में 200 से ज्यादा रॉकेट देने वाला हैं, इस हवाई हमले में दो लोग घायल हुए हैं. दुनिया भर के नेताओं को इस संघर्ष में एक बड़े युद्ध में बदलने की आशंका सता रही है.
लेबनान के अधिकारियों ने कहा कि देश को 80,000 से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल प्राप्त हुए, जिसमें उसके नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी गई. लेबनान में इजरायल के इन ताजा हमलों ने एक और बड़ी जंग की स्थिति पैदा कर दी है.
हथियार जमा करने के ठिकाने पर किए ताबड़तोड़ हमले
अधिकारियों ने बताया कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई पहले से इजरायल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी थी. इजरायल सेना की ओर से साफ कहा गया था कि वह हिजबुल्लाह के हथियार जमा करने के ठिकाने लेबनान की बेका घाटी में हमला करने वाली है.