सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महाराष्ट्र के 12 लाख घर घुसपैठियों से मुक्त हो, ताकि गरीबों को रहने का ठिकाना मिल सके- धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने कहा कि घुसपैठियों से व्यक्तिगत सुरक्षा से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक सभी को खतरा है

Sumant Kashyap
  • Oct 3 2024 8:09PM

सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक और धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने आज यानी गुरुवार को मुंबई में आयोजित Janata NRC (जनता एनआरसी) और घुसपैठिया मुक्त महाराष्ट्र के मुद्दे पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रेस संवाद के जरिए लोगों को महाराष्ट्र सहित देश की सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में बढ़ने वाले घुसपैठियों के प्रति सावधान और जागरूक किया जा रहा है.

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने बताया कि बांग्लादेशी, रोहिंग्या, अफगानी, पाकिस्तान से करीब 10 करोड़ अवैध घुसपैठियों पूरे भारत में आए हैं और महाराष्ट्र में करीब 80 लाख से एक करोड़ घुसपैठिए. तो साढ़े 13-14 करोड़ के महाराष्ट्र के लोगों में 1 करोड़ लोग अगर घुसपैठिए हैं तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये कितनी बड़ी समस्या है. उन्होंने आगे कहा कि इन घुसपैठियों के कारण राज्य के सांस्कृतिक, सामाजिक, आपराधिक और आर्थिक क्षेत्रों पर गंभीर असर पड़ा है. यह महाराष्ट्र के समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन रहे हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा, घुसपैठियों से होने वाली समस्या को समझाने के लिए महाराष्ट्र सरकार चुनाव डिकलेयर होने के पहले एनआरसी की घोषणा करें, ऐसा हम चाहते हैं. धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने आगे कहा कि सारे राजनैतिक दल अपने-अपने अजेन्डे इसका संकल्प लें, ये भी हम चाहते हैं. अगर वो नहीं करते हैं तो जनता NRC करेगी.

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने कहा कि, Janata NRC के तहत घुसपैठियों के खिलाफ हमने पूरे महाराष्ट्र में टीमें बनाई है. साढ़े 18 हजार ग्राम पंचायत और 44 हजार गांवों में पहुंच कर हम ये सर्वे करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इसमें जन-जागरण, फिर सर्च, डिटेक्ट, डिलीट एंड डेपोर्ट ये सब कुछ किया जाएगा.

सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक और धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने कहा कि घुसपैठियों से व्यक्तिगत सुरक्षा से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक सभी को खतरा है. किसी का रोजगार, तो बच्चे के मुंह का निवाला छिन रहा है, किसी की जमीन छिन रही है, किसी की इज्जत छिन रही है, भारत माता की सुरक्षा छिन रही है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार