आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दिल्ली मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आतिशी ने आज शाम 4.30 बजे राज निवास में सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी शपथ ले रहे है। उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं है।
बता दें कि, आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी मौजूद रहे।
सलाहकार से सीएम तक का सफर
4 साल पहले अतिशी विधायक बनी थी। उन्होंने जुलाई 2015 से अप्रैल 2018 तक शिक्षा विभाग में मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में काम किया था। आतिशी ने 2015 के खंडवा जल सत्याग्रह में शामिल रहीं ही, कानून लड़ाई भी लड़ी। 2020 के गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी थी जहां पार्टी दो सीटें जीतने में सफल रही थी।
तिहाड़ से रिहाई के बाद केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल 13 सितंबर को आबकारी नीति मामले में पांच महीने से अधिक समय तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद बाहर आए। दो दिन बाद केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बाद वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मिलने के बाद वह मुख्यमंत्री पद पर वापस लौटेंगे।