भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार (3 अप्रैल) रात 9:30 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी। यह हादसा जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में हुआ, जिस कारण किसी सामान्य जन को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया।
जामनगर के SP प्रेमसुख डेलू ने बताया कि विमान में दो पायलट सवार थे। उन्होंने कहा कि एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। जबकि दूसरे ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि, विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर विमान में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया।
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायुसेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा हादसे के कारणों की जाँच में जुट गए। बताते चले कि पूर्व में भी 7 मार्च 2025 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का जगुआर लड़ाकू विमान नियमित उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण हरियाणा के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।