वक्फ कानून बनने के बाद सियासत जारी है. वहीं इसको लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी जारी है. वहीं बंगाल में इस नए अधिनियम को लेकर हिंसा हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता विरोधियों के निशाने पर हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने ममता को घेरते हुए कहा कि, सारे के सारे कारण की जड़ ममता बनर्जी हैं.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, तुष्टिकरण नीति के तहत सत्ता और वोट की खातिर वहां जो जगह अपराध हो रहा है, वह ममता जी के कारण हो रहा है. जनता सब देख रही है ममता जी का नाम सिर्फ ममता है. अंदर से उनमें कोई ममता नहीं है. उनमें क्रूरता है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि ममता बनर्जी जो आप कर रही हैं यह ठीक नहीं है. ममता बनर्जी के नीतीश कुमार और नायडू पर दिए गए बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि सबका विकास सबका साथ 2047 तक विकसित भारत हो जिनको वह पसंद हैं.
उन्होंने कहा कि, देश से गरीबी मिट सके जिनको यह पसंद है. जिनको विकास पसंद है, जिनको भारत माता की जय विजय होना पसंद है, जो विकास चाहते हैं. वैसे लोग एनडीए में हैं. वैसे परिवारवादी और तुष्टिकरण वाले लोग उधर हैं, जो देश को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं.