इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
आज शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लान्ट पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु द्वारा नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियों सहित निरीक्षण किया गया।
प्लान्ट के निरीक्षण के समय आगन्तुकों द्वारा प्लान्ट पर फ्रेश वेस्ट के निस्तारण हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी साथ ही वेस्ट से निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट के प्रसंस्करण की व्यवस्था प्लान्ट पर ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि शिवरी प्लांट पर शीघ्र वेस्ट टू एनर्जी प्लान्ट की स्थापना की जाये, जिससे आस-पास के क्षेत्रों की नगर पालिकाओं एवं जिले की समस्त नगर पंचायतों से निकलने वाले आर०डी०एफ० युक्त वेस्ट का केन्द्रीयत रूप से शिवरी प्लान्ट में प्रसंस्करण सुनिश्चित किया जाये।
साथ ही पैकेजवार इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट का कार्य कर रही संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि अनुबन्ध में निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में कार्यों को सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त प्लान्ट के निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव एवं डा० अरविन्द कुमार राव तथा मुख्य अभियन्ता (वि०/याँ०) मनोज प्रभात, पर्यावरण अभियन्ता संजीव प्रधान व अधिशासी अभियन्ता पी०के० सिंह सहित भूमि ग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।