मुंबई के नागपाड़ा में एक बड़े हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. टंकी निर्माणाधीन बिल्डिंग की बताई जा रही है.
सभी मजदूर टंकी में सफाई करने उतरे थे. अचानक से सभी एक एक करके बीमार पड़ने लगे.. उन्होंने दम घुटने की शिकायत की. सफाई कर्मी पानी की टंकी में बेहोश हो गए थे. पानी की टंकी से सफाई कर्मियों को बाहर निकाला गया.
वहीं मजदूरों को पानी की टंकी से बाहर निकाला गया और मौके पर फायरब्रिगेड के कर्मियों को बुला लिया गया था. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की टंकी से मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने पर पांचों सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है, जबकि बीएमसी द्वारा जानकारी मिली है कि पांचों मजदूरों की जान चली गई है.
ताजा जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है कि काम के दौरान सफाई कर्मी सुरक्षा का पालन कर रहे थे या नहीं. ठेका एजेंसी की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.