दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया है, जिसमें 181 लोगों से भरा बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया और क्रैश हो गया। इस हादसे में अब तक 85 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा रविवार को हुआ और घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।
रनवे पर विस्फोट से लगी आग
बता दें कि हादसा तब हुआ जब विमान लैंडिंग के लिए रनवे पर आ रहा था। अचानक विमान ने रनवे से फिसलते हुए एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराया और उसमें भीषण आग लग गई। इस समय विमान के अंदर आग के गोले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया, जिससे सवार यात्रियों और क्रू के लिए जान बचाना मुश्किल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ-साथ बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
विभाग ने हादसे की जांच शुरू की
दक्षिण कोरिया के विमानन विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। विमान में तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से लैंडिंग में परेशानी आ सकती थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस हादसे के बाद मुआन एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में विमानन अधिकारियों ने इसे फिर से खोल दिया।
यह हादसा उस समय हुआ है जब दक्षिण कोरिया के विमानन क्षेत्र ने सुरक्षा के मामले में बड़े सुधार किए थे और पिछले कुछ वर्षों में विमान दुर्घटनाओं में कमी आई थी। इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और सरकार ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।