सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: RAU'S IAS कोचिंग पर भड़का छात्रों का गुस्सा, करोल बाग मेट्रो स्टेशन को किया जाम

दिल्ली के राव IAS कोचिंग में हुए हादसे पर छात्रों का गुस्सा फूटा है। इस घटना के विरोध में छात्र करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे है।

Rashmi Singh
  • Jul 28 2024 5:25PM

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गया है। इसको लेकर अब छात्रों का गुस्सा भड़क गया है। करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है। वहां भारी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने "वी वॉन्ट जस्टिस" के नारे लगाए है। वहीं पुलिस छात्रों को सड़क से हटा रही है। 

करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्र कर रहे प्रदर्शन 

बता दें कि, दिल्ली के राव IAS कोचिंग में भारी बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। इसको लेकर कई छात्र करोलबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे जमकर प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों ने पूरे रोड को ब्लॉक कर दिया है। इस कारण वहां ट्रैफिक ठप हो गया है। छात्र इस हादसे की जांच की मांग कर रहे है। इसके साथ ही एससीडी के खिलाफ भी छात्रों ने नाराजगी व्यक्त की है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा। तीन साथियों की मौत से छात्रों में काफी गुस्सा है। राव आईएएस कोचिंग में छात्रों की मौत के बाद छात्र वहां के व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठा रहे है। 

 क्या है पूरा मामला ?

 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई है। इस वजह से यहा छात्र पढ़ाई करने आते थे। फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, घटना के वक्त 30 छात्र मौजूद थे, जिनमें से 3 फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद किए गए। मरने वालों में दो छात्राएं और एक छात्र है। 

 शुरुआती जांच में पता चला की बेसमेंट में अचानक पानी भरने लगा था। रस्सियां फेंककर फंसे हुए छात्रों को वहां से निकाला गया। एक छात्र ने बताया कि शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंह होने पर जैही ही हम बाहर निकले, तो सामने बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था। जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था। उसने बताय कि बहाव इतना तेज था कि हम सीढियां नहीं चढ़ पा रहे थे। 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गई, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ नहीं दिख रहा था। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार