सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, कुल्लू में आपदा प्रभावितों के साथ की मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रभावितों दुख-दर्द जाना.

Geeta
  • Aug 4 2024 11:35AM
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रकृति का क्रोध देखने को मिल रहा है. बता दें कि, राज्य में तीन अलग-अलग स्थान पर बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. इस तबाही की चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए और कई परिवार भी प्रभावित हुए.
 
जहां एक तरफ सरकार प्रभावितों तक मदद पहुंचा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष भी लोगों की मदद करने में लगे हैं.
इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर कुल्लू में आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की.
 
नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रभावितों दुख-दर्द जाना. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने मुलाकात की है. 

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश का ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आश्वासन दिया है. जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावितों को ढांढस बंधाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है. वे शिष्टाचार मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री के पास गए थे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा का मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने रखा. 

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल को हर संभव मदद देने की बात कही है. इससे पहले साल 2023 की आपदा में भी केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिला. इस बार भी पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ है.

 

वहीं एनएचपीसी प्रबंधन से कहा गया था कि पानी की धारा को डायवर्ट किया जाए और नाले का चैनलाइजेशन भी किया जाए. हालांकि इस पर काम किया गया, लेकिन यह काम ढंग से नहीं हुआ. जिसकी वजह से लोगों दोबारा इस स्थिति से गुजरना पड़ा. इस बार भी पानी छोड़ा गया, थोड़ा-सा पानी छोड़ने के बाद बाजार में पानी आ गया. एनएचपीसी के बिना वार्निंग के पानी छोड़े जाने से लोग परेशान हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार