सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

TMC और AISF के गुडों के बीच हुई बमबाजी...धुआं-धुआं हुआ जादवपुर, 10 लोग घायल

आम चुनाव के सातवें चरण का मतदान आज है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर इलाके में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है।

Ankur Pratap
  • Jun 1 2024 1:12PM
आम चुनाव के सातवें चरण का मतदान आज जारी है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर इलाके में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस हिंसा में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सनद रहे कि जादवपुर में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आज मतदान हो रहा है।

देसी बम का किया गया इस्तेमाल

सनद रहे कि शुक्रवार सुबह से ही भांगर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस और AISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही थीं। दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर देसी बम फेंके। स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प में दस लोग घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह हुए तनाव के बाद से वहां हिंसा हुई है।

दोनों गुटों के बीच झड़पें हो रही हैं

सनद रहे कि बुधवार दोपहर जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सायोनी घोष के समर्थन में आयोजित रोड शो में भाग लेने से इनकार करने पर गुरुवार सुबह सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने AISF के एक कार्यकर्ता की बुरी तरह पिटाई कर दी। AISF कार्यकर्ताओं ने जवाबी कार्रवाई की और एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता को बुरी तरह पीटा। इसके बाद से भांगर में तनाव पैदा हो गया है और दोनों गुटों के बीच झड़पें हो रही हैं। भांगर में जारी हिंसा के बीच चुनाव आयोग ने मतदान के दिन कैनिंग-पुरबा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक शौकत मोल्ला की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ईसीआई के आदेश के मुताबिक, शौकत मोल्ला शनिवार को पूरे दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र कैनिंग-पुरबा से बाहर नहीं निकल सकेंगे। वहीं, मोल्ला ने भांगड़ में जारी तनाव के लिए AISF जवानों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इस पूरे तनाव के लिए भांगर से AISF विधायक नौशाद सिद्दीकी जिम्मेदार हैं। उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार