सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन

जमानियां।राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेजर्स के संयुक्त तत्वाधान में जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में आज दिनांक 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
  • Aug 9 2024 2:37PM

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इसके बाद, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, सहायक प्रोफेसर (इतिहास), ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। तत्पश्चात, काकोरी घटना पर आधारित फिल्म बच्चों को दिखाई गई।

डॉ. अमित कुमार ने छात्रों को बताया कि 'हर घर तिरंगा अभियान' आज से शुरू हो रहा है, और यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपनी परंपराओं और स्वतंत्रता के महत्व को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं। प्राचार्य ने सभी शिक्षार्थियों से अपील की कि वे अपने घरों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो लगाएं। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।

आज 9 अगस्त 2024 से 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की 100वीं वर्षगांठ की शुरुआत भी की गई, जिसका उद्देश्य वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को काकोरी और स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा से प्रेरित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के निलेश कुमार, बिपिन कुमार, पप्पू कुमार, विजय पांडे, अनिमेष पांडे, रजत, शीपू कुमार, अरमान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार ने किया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार