सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

‘बिना माचिस के आग कब लगती है, तो बोलिएगा चुनाव...’, बीच सभा में ऐसा क्या बोल गए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल? कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हो गए मुरीद

दिलीप जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि ये राजनीति है, इसमें चुनाव के वक्त हर कोई एक-दूसरे का दुश्मन बन जाता है.

Geeta
  • Aug 9 2024 12:27PM
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पूर्णिया के डगरवा प्रखंड अंतर्गत बेलगच्छी पहुंचे. इस दौरान इस दौरान दिलीप जायसवाल ने मौजूद प्रतिनिधि व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कोई पूछे कि बिना पेट्रोल के, बिना तेल के, बिना माचिस के आग कब लगती है? तो बोलिएगा चुनाव में.
 
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह किसी एक पार्टी के बारे में बोल रहे हैं, सब नेता का एक ही हाल है. किसी भी तरह सत्ता पाना चाहते हैं चाहे समाज को जितना बांटना पड़े.

 

इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे लोग दिलीप जायसवाल के मुरीद हो गए. दिलीप जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि ये राजनीति है, इसमें चुनाव के वक्त हर कोई एक-दूसरे का दुश्मन बन जाता है. चाहे वो एआईएमआईएम हो, आरजेडी हो, कांग्रेस हो, जेडीयू हो या फिर बीजेपी ही क्यों न हो. उन्होंने गुजारिश करते हुए कहा कि राजनीति के कारण समाज में न लड़ें. राजनीति के चक्कर में आपसी झगड़ा न करें.

 

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा, "दिलीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इसके पीछे भी कुछ सोच है. क्योंकि देश का विकास तभी हो सकता है जब हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं. 
उन्होंने कहा कि, हमारे नेता को भी मालूम है यही एक दिलीप जायसवाल ऐसी शख्सियत है जो सभी को एक साथ लेकर चल सकता है.
 
नेता लोग क्या है, सत्ता पाने के लिए एमएलए-एमपी बनने के लिए, सरकार बनाने के लिए समाज को जाति-धर्म में बांट देता है. मस्ती तो नेता लेता है, लेकिन तीन महीना जब इलेक्शन होता है तो सब लगता है एक-दूसरे का दुश्मन बन गया है. 

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "मैं हर वक्त यह कोशिश करूंगा कि पूरे बिहार में हिंदू-मुस्लिम एकता अकलियत और सभी लोग मिलजुलकर सत्ता एवं शासन में अपनी भागीदारी निभाएं. एक-दूसरे के प्रति नफरत फैलाकर कभी भी न देश विकास कर सकता है न बिहार विकास कर सकता है. सबको जोड़कर चलना है. कोई भी नेता भड़काए तो बोलिएगा हम बुलाते हैं दिलीप जायसवाल को, तुम्हारे सामने खड़ा करते हैं."

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार