Maharashtra Legislative Council : बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, 26 जून को होगा मतदान
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवर्षीय चुनाव कोंकन ग्रेजुएट, मुंबई ग्रेजुएट और मुंबई टीचर्स क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा की है।
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के द्विवर्षीय चुनाव कोंकन ग्रेजुएट, मुंबई ग्रेजुएट और मुंबई टीचर्स क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोंकन ग्रेजुएट क्षेत्र से निरंजन डावखरे, मुंबई ग्रेजुएट से किरण रविंद्र शेलार और मुंबई टीचर्स क्षेत्र से शिवनाथ हिरामन दराडे को प्रत्याशी बनाया गया है।
नतीजे एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे
बीजेपी के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विधान परिषद चुनाव के लिए कोंकण ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र से फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मौजूदा समय में बीजेपी के निरंजन डावखरे कर रहे हैं। सनद रहे कि राज्य में विधान परिषद चुनाव के लिए 26 जून को मतदान होने वाला है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि सात जून है और नतीजे एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
किस पार्टी के पास कितनी सीटें?
महाराष्ट्र विधान परिषद की 78 सीटों में शिवसेना (अविभाजित) के 11, राकांपा (अविभाजित) के नौ, कांग्रेस के 8 और भाजपा के 22 सदस्य हैं। इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक और निर्दलीय के चार सदस्य है तथा 21 सीटें खाली हैं। शिवसेना (UBT) ने एमएलसी अनिल परब और पार्टी पदाधिकारी जेएम अभयंकर को मुंबई ग्रेजुएट और मुंबई टीचर्स निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार नियुक्त किया। अनिल परब महाविकास अघाड़ी सरकार में पूर्व राज्य परिवहन मंत्री थे। जेएम अभयंकर शिवसेना टीचर्स सेल के प्रमुख हैं।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प