सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नवागन्तुक जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कोषागार पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण

शासन की प्राथमिकताएं ही उनकी प्राथमिकतायें- नवागंतुक जिलाधिकारी

संवाददाता- सुमित टंडन
  • Jun 27 2024 8:31PM
मुरादाबाद । गुरुवार की सुबह नवागन्तुक जिलाधिकार अनुज सिंह ने आज जिला कोषागार में पहुंचकर विधिवत् जिलाधिकारी मुरादाबाद के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। अनुज सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया वह 2013 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। इससे पहले वह हापुड़ व सीतापुर जिले के जिलाधिकारी एवं गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे। नवागन्तुक जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन मानस को किस तरह से लाभ मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि आम जन मानस की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरुप समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कराया जायेगा। इसके बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नजारत, राजस्व अभिलेखागार में पत्रावलियों में सुव्यवस्थित तरीके से रखने के पटल सहायक को निर्देश दिए। इसके बाद रिकार्ड रुम, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय, भूलेख कार्यालय, स्टाम्प एवं निबंधक कार्यालय में पत्रावलियों को चैक करके सही ढ़ंग से रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य कोषाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शशि भूषण, नगर मजिस्टेªट किंशुक श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम एवं द्वितीय एवं अन्य अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टेªट गोपीकृष्ण, नाजिर रामराज आदि कर्मी उपस्थित रहें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार