छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी रविवार को कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करने और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका व्यस्त दिन दोपहर 3:20 बजे सीएम निवास से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। वे रायपुर के ग्राम फुण्डहर के खेल मैदान पहुंचेंगे, जहां 23वें राज्य स्तरीय युवक-युवती एवं विवाह योग्य परिचय सम्मेलन और आवासीय विवाह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
इसके बाद, शाम 4:45 बजे सीएम विष्णुदेव साय ग्राम फुण्डहर से प्रस्थान करेंगे और रायपुर के मोवा स्थित आईस्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना पहुंचेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस स्पर्धा में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि सीएम साय का दिन मोवा से रायपुर लौटकर शाम 6:10 बजे अपने निवास पहुंचने पर समाप्त होगा। इन कार्यक्रमों के जरिए वे प्रदेश में युवाओं को नई दिशा देने और खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देंगे।