Maharashtra: अकोला में राम मंदिर की ज़मीन कब्ज़ा कर खोला नॉन-वेज बिरियानी की दुकान... मंदिर के आँगन में है किचन का एग्जॉस्ट
राम मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा कर मांसाहारी भोजनालय खोला गया है।
देशभर में लैन्ड जिहाद का जाल एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है। देश के अलग-अलग राज्यों में सार्वजनिक स्थानों विशेषकर हिंदुओं के ऐतिहासिक और पवित्र स्थलों पर अवैध कब्जा करने की साजिश जिहादियों द्वारा सैंकड़ों सालों से चलाई जा रही है। जिहाद का मूल मकसद हिंदुओं और सनातन परंपराओं के अस्तित्व को मिटाना है। लैन्ड जिहाद भी एक गंभीर आपराधिक और औपनिवेशिक रणनीति है जो भारत की संस्कृति और संपदाओं पर आघात करती है।
महाराष्ट्र के अकोला में स्थित श्री राम मंदिर की भूमि को भी कब्जाया गया और बची हुई भूमि और मंदिर परिसर पर अतिक्रमण करने की लगातार कोशिश जारी है। मंदिर की पवित्र को भंग करने और हिंदुओं को खदेड़ने के लिए मंदिर की जमीन पर बिरयानी की दुकान खोल दी गई है। बात दें की श्री राम मंदिर जहां है वह काभी हिन्दू बहुल क्षेत्र हुआ करता था, मगर अब यहाँ की जनसंख्या में हिन्दू बहुत कम बचे हैं।
सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी इन दिनों महाराष्ट्र के दौरें पर है। उन्होंने घुसपैठिया मुक्त महाराष्ट्र एक बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। इस अभियान को सकल हिंदू समाज की ओर से जमकर समर्थन और सराहना मिल रहा है। आज यानी गुरुवार को शिव प्रेरणा यात्रा के अंतर्गत अकोला जिले में सुरेश चव्हाणके जी सार्वजनिक व्याख्यान में शामिल हुए। इससे पूर्व वे अकोला स्थित राम मंदिर पहुंचे जहां की भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया।
अकोला के श्री राम मंदिर परिसर की आधी जमीन पर अवैध कब्जा कर के मंदिर की दीवार से सटे एक मांसाहारी भोजनालय (बिरयानी की दुकान) खोला गया है। दिल्ली दरबार नाम के इस रेस्तरा में बिरयानी इत्यादि मांसाहारी पकवान बनाए और परोसें जाते हैं और इसके किचन में लगी चिमनी का एग्जॉस्ट राम मंदिर के आँगन में जा कर खुलता है। यानी नॉन वेज रसोई का सारा धुआं मंदिर परिसर को अपवित्र करने के मानसा से इस ओर छोरा जा रहा है। ताकि इलाके के बचे हुए हिन्दू जो यहाँ आते हैं वो भी यहाँ ना आएं।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प