सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Assembly By Election: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, उपचुनाव में NDA और INDI गठबंधन में टक्कर जारी

देशभर के 7 राज्यों में खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस उपचुनावों में भी NDA और इंडी गठबंधन के बीच टक्कर देखनो को मिल रही है।

Sumant Kashyap
  • Jul 10 2024 12:01PM

देशभर के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। इसमें बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित देश के 7 राज्य शामिल है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा, उनमें से कुछ सीटें ऐसी है। जो लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। कई ऐसे विधायक है जो लोकसभा चुनाव लड़ा है। जिसमें विजयी होने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कुछ सीटें ऐसी भी है जहां के विधायकों के निधन हो गए है। इससे भी सीटें खाली हुई है। आज उन सभी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसके नतीजें 13 जुलाई को आने है।

किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव 

 बता दें कि, बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जलंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ सीटों पर भी आज चुनवा हो रहा है। इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय किया गया था। इस उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। 

बिहार के रूपौली में आमने-सामने NDA-इंडी ब्लॉक 

 बता दें कि, बिहार में भी आज उपचुनाव हो रहा है। बिहार में लोकसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत हुई थी। इस जीत के बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में एनडीए और इंडी गठबंधन आमने-साणने है। रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद के बीच टक्कर है। JDU ने रुपौली सीट  से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है। रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है। इसी समाज से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों आते है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार