सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: यूपी में एक और सड़क हादसा, हाथरस में ट्रक से टकरायी डबल डेकर बस, 2 की मौत, 16 घायल

गुरुवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्लीपर बस के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है।

Ravi Rohan
  • Jul 11 2024 1:42PM

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आरही है। आज यानि गुरुवार की सुबह भी हाथरस जिले में सड़क हादसा होगया। घटना हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के टोली गांव की है, जहां एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट DM आशीष कुमार के अनुसार, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 16 लोग घायल हैं। डबल डेकर बस मियांगंज से चंडीगढ़ जा रही थी। 
उन्होंने बताया कि,सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के टोली गांव में बस चालक की लापरवाही से बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे बड़ी संख्या में बस में सवार लोग हताहत हो हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद हाथरस के पुलिस अधीक्षक (SP) निपुण अग्रवाल पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव अभियान चलाया के तहत,  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को उन्नाव में भी हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घायल यात्रियों को बागला जिला अस्पताल ले जाया गया है। पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हरिगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया है। बात दें कि, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी इसी तरह की दुर्घटना के एक दिन पहले बुधवार को हुई थी। बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सुबह करीब 4:30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची, तभी दूध के एक टैंकर ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी बीच दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि बस दो हिस्सों में फट गया।

इस हादसे में करीब 18 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। परिवहन विभाग के अनुसार उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस यातायात के लिए उपयुक्त नहीं थी। इस मामले में बस मालिक और ड्राइवर समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया था।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार