सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra Election 2024: 'मेरा भी अनुभव रहा.. मैंने अपनी गलती मान ली...', चुनाव से पहले अजित पवार के इस बयान से सियासी खलबली

अजीत पवार ने कहा कि, समाज इसको पसंद नहीं करेगा. मेरा भी अनुभव रहा है, मैंने अपनी गलती मान ली है.

Geeta
  • Sep 8 2024 10:04AM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में डिप्टी सीएम अजित पवार ने 'जनसम्मान यात्रा' के दौरान एनसीपी नेता धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी को समझाते हुए कुछ ऐसा कहा है जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई है. उन्होंने परिवार को लेकर बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि परिवार में फूट डालने की कोशिश मत करो, यह सही नहीं है. 

दरअसल, सियासी गलियारों में चर्चा है कि, मंत्री आत्राम की बेटी भाग्यश्री शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) में शामिल होने जा रही हैं. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में डिप्टी सीएम अजित पवार जनसम्मान यात्रा को संबोधित करने के दौरान अजीत पवार अपने मंत्री और एनसीपी नेता धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी को समझाने की कोशिश कर रहे थे. 

इस दौरान अजीत पवार ने कहा कि, समाज इसको पसंद नहीं करेगा. मेरा भी अनुभव रहा है, मैंने अपनी गलती मान ली है. अजित पवार ने आत्राम की बेटी को समझाते हुए कहा, ''भूल मत करिए. अपने पिता के साथ रहिए. एक बाप अपनी बेटी को जितना प्रेम करता है, उतना कोई नहीं कर सकता है. परिवार तोड़ना समाज को पसंद नही आता है, मैंने भी अनुभव किया है और मैंने अपनी भूल मान ली है.''

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री आत्राम ने कहा, ''लोग पार्टी छोड़ते हैं, लेकिन उन पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे परिवार के कुछ लोग मेरे राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके दूसरी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. 40 साल से लोग राज्य की राजनीति में दलबदल करवा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, अब शरद पवार गुट के नेता मेरे घर को बांटना चाहते हैं और मेरी बेटी को मेरे खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं. मेरे दामाद और बेटी पर भरोसा मत करो. इन लोगों ने मुझे धोखा दिया है. सभी को उन्हें पास की प्राणहिता नदी में फेंक देना चाहिए.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार