राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने नक्सली कनेक्शन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गया और कैमूर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. JDU की पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर पर भी NIA की रेड हुई. छापेमारी गुरुवार को सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गई. जो देर रात तक चली. बता दें कि, जदयू की पूर्व विधानपार्षद मनोरमा देवी समेत नक्सली संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों के आवास और कार्यालयों की तलाशी ली गई.
जानकारी के मुताबिक, अहले सुबह ही जांच एजेंसी ने पूर्व पूर्व विधान पार्षद के घर में दबिश डाली. पहले सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से उनके घर को घेर लिया फिर NIA की टीम अंदर गई. जिसके बाद ये छापेमारी की गयी है. इस तलाशी में एनआइए को चार करोड़ तीन लाख रुपये नकद, विभिन्न बोर के दस हथियार, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. जिसे देखकर NIA अधिकारी भी हैरान रह गए.
जांच एजेंसी ने बताया कि सीपीआई (माओवादी) मगध जोन पुनरुद्धार मामले में NIA द्वारा व्यापक तलाशी में बिहार से बड़े पैमाने पर हथियार, नकदी और आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए. यह मामला 2023 में रोहित राय और प्रमोद यादव नामक आरोपियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद के साथ भाकपा (माओवादी) मगध क्षेत्रीय संगठन समिति से संबंधित दो पुस्तिकाओं की बरामदगी और जब्ती से संबंधित है.
मामला शुरू में 7 अगस्त, 2023 को दर्ज किया गया था और एजेंसी ने 26 सितंबर, 2023 को फिर से दर्ज किया. बता दें कि मनोरमा देवी बिहार विधान परिषद की पूर्व सदस्य है. जदयू ने उन्हें MLC बनाया था.