छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी में आज यानी रविवार सुबह 9 बजे गौ सेवकों द्वारा गौ माताओं के खाल से भरे एक ट्रक (MH-49AT4134) को टोल प्लाजा कुम्हारी के पास पकड़ लिया गया। जानकारी मिलते ही सीएसपी छावनी हरीश पाटिल सहित स्थानीय और भिलाई-3 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पायलेटिंग करते दो आरोपी फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक महाराष्ट्र की ओर से आ रही थी। इस बीच बजरंग दल रायपुर और कुम्हारी के कार्यकर्ताओं ने इस पर त्वरित कार्यवाही न करने की मांग को लेकर नाराजगी जताई। भिलाई-3 तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। ट्रक के चालक और परिचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है।