सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

श्रद्धालुओं से भरी लोडर गाड़ी सड़क पर पलटी: डेढ़ दर्जन घायल; प्रतापगढ़ से कड़ा धाम मां शीतला के दर्शन पूजन करने आ रहे थे भक्त

कौशांबी। कड़ा धाम के लेहदरी के समीप एक लोडर गाड़ी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गाड़ी में बैठे डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए है। जिन्हे पुलिस ने नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया। जहां 7 घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मंझनपुर मेडिकल कालेज भेजा गया। डाक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। थाना पुलिस ने लोडर गाड़ी को सड़क किनारे पर यातायात सामान्य करा दिया है।

अरविंद तिवारी
  • Jul 5 2024 12:42PM
प्रतापगढ़ नवाबगंज के सुंदरईपुर गांव के रहें वाले ग्रामीण सुबह कौशांबी कड़ा धाम स्थित मां शीतला के दर्जन पूजन के लिए घर से निकले। ग्रामीणों ने मंदिर तक आने के लिए लोडर गाड़ी के बैठ कर निकले। सुबह करीब 11 बजे लोडर वाहन लखनऊ चित्रकूट मार्ग होते हुए, लेहदरी गांव के समीप से गुजरा। अचानक गांव के पास लोडर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। 

गाड़ी के पलटने से उसमें पीछे बैठे डेढ़ दर्जन ग्रामीण पुरुष घायल हो गई। घायलों में जसवंत पुत्र ज्ञान बाबू, राम दयाल पुत्र सुखनंदन, सागर पुत्र गोकरण, रंजन पुत्र शिव बालक, राज कुमार पुत्र शीतला प्रसाद, बाबू लाल पुत्र मैकू लाल, सुरेश कुमार पुत्र सूरज बली, अभास पांडेय पुत्र अवधेश कुमार, जिया लाल पुत्र राम सजीवन, प्रिंस कुमार पुत्र सूर्य प्रसाद, अभिषेक कुमार पुत्र सुशील कुमार, हीरा लाल पुत्र बैजनाथ, राजू पुत्र तेजी लाल, घमेश कुमार पुत्र राम आसरे, शिव कुमार पुत्र राम अभिलाष, मिथुन पुत्र राम आसरे घायल हो गए। 

स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को नजदीकी पीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर घायल 7 लोगो को मेडिकल कालेज मंझनपुर रिफर कर दिया गया। डा रमेश कुमार ने बताया घायलों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। 

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया, हादसे के बाद घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष से मिलने वाली तहरीर के आधार कर कानूनी कार्यवाही के जायेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार