मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बता दें कि सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि, ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाले थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
हालांकि हादसे में किसी के हताहत/घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही आधा अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2291 ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी. ट्रेन जबलपुर प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी. ट्रेन रूकने वाली ही थी कि अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए.