कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान से करने और उनका एक स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा है। उनका मानना है कि यह कदम डॉ. मनमोहन सिंह को सही तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक उपयुक्त तरीका होगा। इस सिलसिले में खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी भेजा है।