प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि, इन 8 सालों में बदहाल उत्तर प्रदेश को खुशहाल उत्तर प्रदेश में बदलने का काम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है. और जो राज्य को बीमारू राज्य माना जाता था, उस राज्य को विकसित राज्य की ओर ले जाने का काम हमारी सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा कि, जहां पर प्रति व्यक्ति आय मात्र 46 हजार रुपये थी, आज लगभग लगभग 124000 प्रति व्यक्ति आय हो गई है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि जो दिखाता है कि किस तरह से लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है. इस तरह से हर तरफ खुशहाली है, किसानों के संबंध में आप कहें तो जब पहले दिन कैबिनेट की मीटिंग हुई तो हमने निर्णय करके 36 हजार करोड़ के ऋण किसानों का माफ करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि, लघु और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ ऐसी योजनाएं लागू की जिससे कानून व्यवस्था अच्छी हुई है. लोगों को तरक्की करने के अवसर मिले हैं और हमने और सरकार ने लगातार लोगों को ऐसे अवसर दिए हैं, अगर उसमें कोई बाधा बना है, उसको ठीक करने का काम किया गया है. व्यवस्था में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार को रोकने का काम हमारी सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने काम किया है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में आज खुशहाली आई है और प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है. माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तमाम ऐसे काम हुए हैं. प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी ने योजनाबद्ध तरीके से साल दर साल यहां पर काम किए हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर को बहुत मजबूत किया है.
उन्होंने कहा कि, आप देखिए किस तरह से रोड का नेटवर्क अच्छा बना है. चाहें एयर कनेक्टिविटी हो, चाहे रोड की कनेक्टिविटी हो, चाहें रेलवे की कनेक्टिविटी हो चाहे इंटरनेट की कनेक्टिविटी हो, हर तरह की कनेक्टिविटी को हमने बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया है. खुशी और प्रसन्नता इस बात की है, हम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों को वह सब कुछ देने में सक्षम और सफल हुए हैं, जिसके लिये वह हकदार थे और हमे इस बात की बहुत प्रसन्नता है, कि हम जनता की अच्छी तरह से सेवा कर सके.
उन्होंने कहा कि, उनको लग रहा था कि 2017 के बाद 2022 में हमारा नंबर लग जाएगा. अब उनको दिख रहा है 2027 में भी उनका नंबर नहीं लगने वाला है और आगे लग रहा है कि शायद 47 तक नंबर ना लगे तो इसलिए उनको परेशानी हो रही है. बाकी प्रदेश की जनता खुशहाल है. और केवल वही लोग दुखी हैं, जो लोग सत्ता के लालच में बैठे हुए कि, किसी न किसी प्रकार से उनको सत्ता हासिल हो जाए. केवल समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग ही दुखी हैं.इसके अलावा कोई दुखी नहीं सब लोग खुश हैं.