सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आने वाले दिनों में पानी की बर्बादी पर लग सकता है चालान! दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने खुद बताया प्लान

यमुना नदी में कितना पानी आता है ये हरियाणा पर निर्भर करता है. इस साल 1 मई से ही दिल्ली ने हरियाणा के हिस्से का पानी देना कम कर दिया और लगातार यमुना का वाटर लेवल गिर रहा है.

Geeta
  • May 29 2024 5:51AM
आने वाले दिनों में पानी की बर्बादी पर चालान भी लग सकता है. ये बात हम नहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कही है. दरअसल, आने वाले दिनों में पानी की बर्बादी पर चालान भी लग सकता है. मंत्री आतिशी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, आने वाले दिनों में पानी की बर्बादी पर चालान भी लग सकता है.

 

मंत्री ने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार पानी की बर्बादी पर चालान काटने पर कर सकती है विचार कर रही है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली अपनी पानी की सप्लाई के लिए यमुना नदी पर निर्भर है. पिछले हफ्तों से हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ना बंद कर दिया है.

 

आतिशी ने आगे कहा कि, "2023 में अप्रैल , मई और जून के महीने में मिनिमम वाटर मेंटेन रहा. हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी देना बंद कर दिया है. आज से दिल्ली के कई हिस्सों में जहां दो बार पानी की सप्लाई आती है, वहां एक बार आयेगी."

 

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सेकेंड टाइम पर हम उन इलाकों में पानी भेजेंगे जहां कम पानी है. दिल्ली के कुछ हिस्सों को पानी के बिना नहीं छोड़ सकते हैं. इसलिए पानी की सप्लाई का ध्यान से इस्तेमाल करें. गाड़ियों को खुली पाइप से ना धोएं. आज भी साउथ दिल्ली के कई रेजिडेंशियल एरिया में पानी से ऐसे गाड़ी धो रहे है. 

 

आतिशी ने आगे कहा कि यमुना नदी में कितना पानी आता है ये हरियाणा पर निर्भर करता है. इस साल 1 मई से ही दिल्ली ने हरियाणा के हिस्से का पानी देना कम कर दिया और लगातार यमुना का वाटर लेवल गिर रहा है. जब हरियाणा की तरफ से दिल्ली की यमुना नदी में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता है तब यहां के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अमाउंट घट जाता है. इससे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भेजे जाने वाली पानी की मात्रा भी घट जाती है.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार