सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सड़क दुर्घटना में 11 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 4 व्यक्ति घायल

सीएनजी ऑटो और डीसीएम की भयानक टक्कर में 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 4 व्यक्ति घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Aniket kumar
  • Nov 6 2024 7:06PM

हीरा रोशनपुर,हरदोई। आज दिनांक 06/11/2024 को 12:30 बजे के आस पास बिलग्राम क्षेत्र के माधोगंज मार्ग पर स्थित ग्राम हीरा रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में बैठे सभी 15 लोग घायल हो गए।टक्कर होने पर लोगों की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के भागे।

डीसीएम चालक मौके पर से फरार हो गया लेकिन ऑटो बैठे 11 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 4 लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।मृतकों में माधुरी पत्नी राजकुमार निवासी मांझगांव मल्लावां ,सुनीता पत्नी आलोक कुमार निवासी पटीयान पुरवा माधोगंज, नीलम पत्नी राजाराम निवासी इटौली बिलग्राम,अंशी पुत्री आलोक निवासी पटीयान पुरवा, सत्यम पुत्र जितेंद्र निवासी पटेल नगर माधोगंज, राधा पत्नी राकेश निवासी इटौली बिलग्राम, निर्मला पत्नी परशुराम निवासी अललीगढ़ बिलग्राम,विमलेश पुत्र दयाराम निवासी सर्रा सुरसा,प्रांशु पुत्र बालेश्वर निवासी गुर्रा साडी,रोशनी पत्नी बालेश्वर निवासी गुर्रा साडी, वंशिका पुत्री बालेश्वर निवासी गुर्रा साडी और घायलों में ऑटो चालक संजय पुत्र होरीलाल निवासी पहुतेहरा माधोगंज, रमेश पुत्र नत्था निवासी अल्ली गढ़, आनंद पुत्र वेदप्रकाश निवासी पहुतेहरा माधोगंज बालेश्वर पुत्र सुमेर निवासी गुर्रा साडी जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस के द्वारा बताया गया कि डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार