सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7 फीसदी की गिरावट, डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट को जेपी नड्डा ने किया पोस्ट

भारत में टीबी के मरोजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। डब्ल्यूएचओ ने 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7 फीसदी की गिरावट की बात कही है।

Ankur Pratap
  • Nov 3 2024 6:00PM

भारत में टीबी के मरोजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। डब्ल्यूएचओ ने 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7 फीसदी की गिरावट की बात कही है। इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार टीबी मुक्त भारत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी से लड़ाई में भारत की जबरदस्त प्रगति को मान्यता दी है।

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

जेपी नड्डा ने टीबी के विरुद्ध सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि टीबी मरीजों को आवश्यक पोषण संबंधी मदद मुहैया कराई जा रही है और कई तरह की दवाओं के विरुद्ध प्रतिरोधी क्षमता बढ़ा चुके टीबी के इलाज के लिए भी दवा देने का नया तरीका लाया गया है। उन्होंने टीबी के मामले कम होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत में टीबी के केस कम होने की दर वैश्विक गिरावट की 8.3 प्रतिशत की दर के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है।

पीएम मोदी ने दिया अहम संदेश

टीबी के विरुद्ध भारत की प्रगति को लेकर पीएम मोदी ने भी अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय प्रगति है। टीबी के मामलों में कमी आना भारत के समर्पित और अभिनव कोशिशों का परिणाम है। एक सामूहिक भावना के जरिए हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम करते रहेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार