सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारत और श्रीलंका के तटरक्षक बलों के बीच 7वीं वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठक, क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पर फोकस

भारत-श्रीलंका तटरक्षक बलों की बैठक में मरीन सुरक्षा और क्षमता निर्माण पर सहमति।

Ravi Rohan
  • Nov 11 2024 6:56PM
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और श्रीलंका तटरक्षक बल (SLCG) ने 11 नवंबर, 2024 को कोलंबो में 7वीं वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक डीजी एस परमेश ने किया।
 
जबकि श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक रियर एडमिरल वाईआर सेरसिंघे ने किया। यह बैठक दोनों तटरक्षक बलों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।
 
क्षेत्रीय सहयोग और समुद्री अपराधों पर चर्चा
 
बैठक में दोनों देशों के तटरक्षक बलों की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया कि वे मिलकर समुद्री सुरक्षा चुनौतियों का सामना करेंगे। इसमें क्षेत्रीय समुद्री समसामयिक मुद्दों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, समुद्री प्रदूषण, समुद्री यात्रियों की सुरक्षा, सर्वोत्तम प्रथाओं का अंगीकरण, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों सहित अन्य सहयोगात्मक व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
 
सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्धता
 
इस बैठक का परिणाम यह हुआ कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा ढांचे को और सुदृढ़ किया जा सके।
 
समझौता ज्ञापन के तहत नियमित बैठकें
 
यह वार्षिक बैठक दोनों देशों के तटरक्षक बलों के बीच मई 2018 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत स्थापित संस्थागत व्यवस्था का हिस्सा है। अगली 8वीं वार्षिक बैठक 2025 में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आयोजित की जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार