' ईडी की टीम सुबह सात बजे आई थी. 12-14 घंटे ED ने सर्च किया है. मेरे घर पर कुछ नहीं मिला.' ये प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अमानतुल्लाह खान की तब आई है जब उनकी घर ED ने छपा मारा और 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया.
अमानतुल्लाह ने कहा, 'ईडी की टीम सुबह सात बजे आई थी. 12-14 घंटे ED ने सर्च किया है. मेरे घर पर कुछ नहीं मिला. यह पुराना मामला है जिसपर अब कारवाई की जा रही है. 2016 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. चार्जशीट सबमिट हो चुकी है.
उन्होंने आगे बताया कि, यह वक्फ बोर्ड की नियुक्ति से जुड़ा मामला है. मैं हाई कोर्ट की बेल पर हूं. बस परेशान कर रहे हैं. अगर समन भेजेंगे, बुलाएंगे तो हम ईडी के पास जरूर जाएंगे. संघर्ष है यह चलता रहता है. हम राजनीति में हैं. इन सब कारवाई के लिए तैयार रहते हैं.''
इसे पहले आप नेता राघव चड्ढा ने बीते मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, बीजेपी विपक्षी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. उन्होंने कहा, ''मैं कहना चाहूंगा कि बीजेपी शासित राज्यों में एजेंसियां चुप हैं जबकि गैर-बीजेपी शासित राज्यों में वे आक्रामक हैं. सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज किए गए लगभग 95 प्रतिशत मामले विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा कि, जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस और अन्य सदस्य दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. राघव चड्ढा ने कहा कि आप के नेताओं सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया.