सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद व भूजल सप्ताह की जनपदस्तरीय बैठक आहूत

बैठक के अवैध आरओ प्लांट सील के निर्देश, 2—2 लाख रूपये का लगाया जुर्माना

प्रमोद कुमार
  • Jul 17 2024 3:05PM
*गाजियाबाद।*  महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद व भूजल सप्ताह की जनपदस्तरीय बैठक आहूत की गयी। 
 
प्रथम बैठक जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की हुई जिसमें पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के अनापत्ति निर्गमन हेतु 01 आवेदन, कूप पंजीकरण हेतु 23 आवेदन, एवं एन०ओ०सी० नवीनीकरण श्रेणी के 14 आवेदनों सहित कुल 38 आवेदनों पर विचार किया गया। जिनमें से 24 आवेदन अस्वीकृत एवं 14 आवेदनों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना उपरान्त आवेदनों की स्वीकृति पर विचार किया जायेगा। 
 
बैठक में पूर्व से एन०ओ०सी० प्राप्त फर्मों के द्वारा एन०ओ०सी० की शर्तों का पालन न करने के कारण बोरवेल को सील्ड करने के आदेश दिये गये एवं अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली 34 आर०ओ० सेन्टर एवं 13 धुलाई ,सर्विस सेन्टरों पर बोरवेल सील्ड करने एवं प्रत्येक पर रू० 2—2 लाख की पेनाल्टी लगाने हेतु निर्णय लिया गया।
 
द्वितीय बैठक जनपदस्तरीय भूजल सप्ताह की हुई जिसमें जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा भूजल सप्ताह के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग को प्राथमिक स्कूलो में चित्रकला एवं स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता कराने, जिला विद्यालय निरीक्षक को माध्यमिक विद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता कराना, वानिकी विभाग अधिकारी को व्यापक स्तर वृक्षा रोपण कार्य कराने, सिंचाई विभाग उद्यान विभाग को जल संरक्षण हेतु होर्डिग बैनर्स आदि का प्रर्दशन कराने, जिला पंचायत राज अधिकारी को विकास खण्ड स्तर पर रिचार्ज रेनवाटर हार्वेस्ंिटंग बनवाने, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी को एन0जी0ओ0 द्वारा पेंटिग बैनर पोस्टर्स आदि, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत को गोष्ठी पोस्टर्स, होर्डिग बैनर आदि द्वारा जन जागरूकता करने के निर्देश दिये गये। 
 
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता में जागरूकता लाएं की जल की एक—एक बुंद कितनी महत्वपूर्ण हैं। यदि आज हम जल संरक्षण नहीं कर पाए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट महा संकट बन जायेगा। गाजियाबाद शहर में भूजल स्तर बहुत तेजी से साथ गिरता जा रहा है हम सभी को उसके प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होने कहा कि नियमों के विरूद्ध कार्य करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
 
बैठक में अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, गाजियाबाद नोडल अधिकारी, ग्रा० वा०पोर्टल, विकास यादव, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजियाबाद, रामदत्त, सहायक अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, गाजियाबाद, कुंवर सन्तोष कुमार, सहायक पर्यावरण अभियन्ता, उ०प्र०प्र०नि०बो०, गाजियाबाद,  के०पी० आनन्द, जी०एम०जल, नगर निगम गाजियाबाद, कु० निधि सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद, नवनीत गुप्ता, जूनियर इन्जीनियर, जल, एनपीपी खोड़ा और लोनी, द्वारा प्रतिभाग लिया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार