एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने 6 जनवरी को एयर कमोडोर ऋषि सेठ से तुगलकाबाद स्थित बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर डिपो कर्मियों द्वारा एक शानदार समारोहिक परेड का आयोजन किया गया।
एयर कमोडोर साहू का शैक्षिक और पेशेवर अनुभव
एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू का जन्म भारतीय वायुसेना के एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 30 मई 1994 को हुआ था। वे भारतीय वायुसेना के विभिन्न प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र रहे हैं, जिनमें एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (AFTC), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर, सिकंदराबाद शामिल हैं। उनके पास विमानन और गाइडेड वेपन मिसाइल सिस्टम के क्षेत्र में अत्यधिक तकनीकी विशेषज्ञता है।
विशिष्ट सेवा के लिए सम्मान
एयर कमोडोर साहू ने अपनी प्रतिष्ठित सेवा के दौरान भारतीय वायुसेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इनमें प्रमुख एयर फोर्स बेस के चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर और ऑपरेशनल कमांड मुख्यालय तथा एयर मुख्यालय में स्टाफ नियुक्तियाँ शामिल हैं। उनकी विशिष्ट सेवा के लिए, उन्हें 26 जनवरी 2023 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा 'विशिष्ट सेवा मेडल' से सम्मानित किया गया।