सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

खुद को हिंदू बताकर हिंदू युवती को Love Jihad में फंसाया अकरम ने.. उसके बाद शुरू कर दी मुसलमान बनाने की जिहादी प्रक्रिया

लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाला भारत, जहाँ पर लोगों के आदर्श ही वहां के सभय्ता की आधारशिला है, ऐसे महान देश में जब अपनी आदर्शों एवं देश की मर्यादाओं का सरेआम कुछ जिहादी मानसिकता के लोग धज्जियाँ उड़ाते हैं, तो कहीं न कहीं कालिख़ पूरे सवा सौ करोड़ लोगों के दामन पर ही लगती हैं.

Shivam Mrinal
  • Sep 2 2021 5:00PM
लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाला भारत, जहाँ पर लोगों के आदर्श ही वहां के सभय्ता की आधारशिला है, ऐसे महान देश में जब अपनी आदर्शों एवं देश की मर्यादाओं का सरेआम कुछ जिहादी मानसिकता के लोग धज्जियाँ उड़ाते हैं, तो कहीं न कहीं कालिख़ पूरे सवा सौ करोड़ लोगों के दामन पर ही लगती हैं. 

बता दें की खबर किदवई नगर थाना छेत्र से निकल कर मीडिया की पृष्ट सुर्खियां बटोर रही है, किदवई थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के अनुसार एक गैर मजहबी व्यक्ति पर एक एक हिन्दू महिला को पहले अपने प्यार के झांसे में फंसाने  फिर उसका धर्मान्तरण कराने का एक बेहद ही संगीन एवं इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला आरोप सामने आया है.

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के भाई ने इस मामले का खुलासा स्थानीय तहसील में जाकर प्रत्यक्ष रूप से की, पीड़ित लड़की के भाई द्वारा की गई शिकायत में उसने ये सनसनी खेज खुलासा किया की जूही सफ़ेद कॉलोनी के अकरम ने पहले तो उसकी बहन से अपनी झूठी पहचान पप्पू बताकर उससे मित्रता की, फिर उसे अपने प्यार का झूठा झांसा देकर शादी के पवित्र बंधन में बाँधा, अथवा उसके बाद मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देने लगा. 

विस्तृत आपको बता दें कि गोवर्धनपुरवा निवासी शिकायतकर्ता नंबर प्लेट की दुकान चलाता है जबकि उसकी 18 वर्षीय पीड़िता बहन बीएससी कर रही है.  लड़की के भाई ने पुलिस को आगे की आपबीती बताते हुए कहा कि, घरवालों को उसकी बहन पर तब शक़ हुआ जब पीड़िता का रहन-सहन और तौर-तरीके  शादी के बाद अचानक से बदल गए. लड़की के व्यवहार में बदलाव को देखकर उसके परिवार के सदस्य अकरम के पास गए, जिसके बाद से ही अकरम फ़रार है. हालाँकि ज़िले की पुलिस इस मामले को लेकर काफी मुश्तैद दिख रही है. एवं अकरम को धर-दबोचने की के प्रयास लग गई हैं. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार