देश में आए दिन कोई नई फिल्म आती है जिसके द्वारा हिंदूओं की भावनाओं को आहत किया जाता है. उसके साथ ही इन फिल्मों के निर्माता सबके सामने हिंदूविरोधी चीजें पेश कर रहे हैं. हाल ही में आई ‘अन्नपूर्णी द गॉडेस ऑफ़ फ़ूड’ भी उसी तरह की फिल्म है, जैसी फ़िल्में इस एजेंडे के तहत लोगों के सामने पेश की जाती हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
इस फिल्म में न सिर्फ सनातन धर्म, बल्कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम का भी अपमान किया गया है. इस फिल्म के एक सीन में लड़का(जिसका नाम फरहान है) लड़की को मांस खाने के लिए प्रेरित करते हुए बता रहा है कि भगवान श्रीराम भी मांस खाते थे. इतना ही नहीं इस फिल्म में मुख्य किरदार का नाम अन्नपूर्णी है जो कि सनातन धर्म में भोजन की देवी मां अन्नपूर्णा के ऊपर रखा गया है.
सोशल मीडिया पर जमकर विरोध
सोशल मीडिया पर पिछले एक हफ्ते से इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि खाने पर बनी इस फिल्म में सनातन धर्म को बिच में क्यों लाया गया. एक एक्स यूजर ने इस फिल्म का एक आपत्तिजनक सीन शेयर किया. इस सीन में लड़का लड़की को मांस खाने के लिए प्रेरित कर रहा है. इस सीन में भगवान श्रीराम को बदनाम करते हुए लड़के ने प्रभु श्रीराम को मांसाहारी बता दिया. उसने वाल्मिकी रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि वनवास के समय श्रीराम, लक्ष्मण, सीता ने जानवर को मारकर खाया था.
इसपर सवाल करते हुए एक्स यूजर ने लिखा कि "क्या बाल्मीकि जी ने कहा है कि भगवान राम ने वनवास के दौरान जानवरों को मारकर नानवेज खाया था?ये #Annapoorani मूवी में बताया जा रहा, बुद्धिजीवी लोग बताएं, क्या ये सच है? या भगवान राम को बदनाम किया जा रहा? अगर ग़लत है तो इस मूवी पर बैन लगे."