अयोध्या में बने भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंदिर प्रबंधन को तमिलनाडु से एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें विस्फोट की चेतावनी दी गई है। यह ईमेल अंग्रेज़ी भाषा में भेजा गया था और इसमें महिलाओं और बच्चों को मंदिर से दूर रखने की बात कही गई है।
ईमेल में दावा किया गया है कि मंदिर परिसर में RDX विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। साइबर क्राइम थाना में आज यानी शनिवार को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो चुकी हैं।
सोमवार (14 अप्रैल 2025) को पुलिस ने इस ईमेल की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। पुलिस ने औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और संदिग्ध स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और खुफिया तंत्र हर स्तर पर अलर्ट पर है।