केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "युवा भारत का वर्तमान भी है और भविष्य भी है। युवा की भूमिका राष्ट्रनिर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है।"
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं ने अच्छे सुझाव दिए हैं कि किन विषयों पर संवाद होना चाहिए, किन विषयों पर काम करने की आवश्यकता है। हमारा प्रयास रहेगा कि कुछ दिनों में एक युवा संवाद का कार्यक्रम पूरे देश में अगर चल सके तो हम उसकी शुरूआत करें.