भारत सरकार के भूतपूर्व सैनिक कल्याण (एमओडी) सचिव डॉ. नितेन चंद्रा, आईएएस का सैनिक कल्याण निदेशालय असम, सैनिक भवन, लाचित नगर, गुवाहाटी का दौरा।
डॉ. नितेन चंद्रा, आईएएस, भारत सरकार के सचिव, पूर्व सैनिक कल्याण (MOD) 07 फरवरी 2025 को मेजर जनरल एसबीके सिंह, रेजेटलमेंट के निदेशक जनरल के साथ असम के सैनिक कल्याण निदेशालय का दौरा किया। उन्होंने निदेशालय द्वारा किए जा रहे कल्याण, वित्तीय और आधारभूत संरचना से संबंधित मुद्दों का जायजा लिया।
उन्हें ब्रिगेडियर पोलाश चौधरी, सेना मेडल (सेवानिवृत्त), निदेशक सैनिक कल्याण असम द्वारा निदेशालय द्वारा की जा रही सभी गतिविधियों के बारे में brief किया गया, जिसमें ECHS भी शामिल है। डॉ. नितेन चंद्रा, आईएएस ने पूर्व सैनिक कल्याण के क्षेत्र में निदेशालय द्वारा किए गए असाधारण कार्य पर गहरी संतुष्टि व्यक्त की और अच्छे कार्य को जारी रखने की प्रेरणा दी।