बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार और नाकामी के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, AAP की लूट की सच्चाई जल्द ही दिल्ली की जनता के सामने आएगी और उनके घोटाले उजागर होंगे. AAP के नेता दिल्ली की जनता को उनके हाल पर छोड़कर पंजाब भाग गए हैं और वहां से ट्वीट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, दिल्ली की समस्याओं को हल करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है, न कि दूर बैठकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने की. अगर ट्वीट ही करना है, तो दिल्ली की सड़कों पर आकर करें, जैसे पहले बिजली के तार काटने के लिए पोल पर चढ़ते थे. अब सत्ता का आनंद लेने के लिए पंजाब में बैठकर ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं.
सिरसा ने कहा कि, AAP नेता दावा कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक है, जबकि हकीकत यह है कि दिल्ली की जनता बिजली कटौती से परेशान है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल सोशल मीडिया पर ट्वीट करने से जनता की समस्याएं हल हो जाएंगी?
वहीं इससे पहले सिरसा ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा था कि, AAP कार्यकर्ता जानबूझकर पार्कों में कूड़ा जलाकर हवा को प्रदूषित कर रहे हैं, ताकि बीजेपी की छवि खराब हो.