इनपुट- अभिषेक ठाकुर, लखनऊ
राजधानी लखनऊ में अंसल मामले को लेकर BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान सामने आया है। BJP के वरिष्ठ नेता और सरोजनीनगर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ में अंसल प्रोजेक्ट्स के तहत गृह खरीदारों की शिकायतों के संबंध में जांच की मांग की है।
डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से यह पत्र अंसल प्रोजेक्ट्स द्वारा किए गए कथित धोखाधड़ी और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की मंजूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर लिखा गया है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि अंसल प्रोजेक्ट्स के गृह खरीदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि तय समय पर पजेशन न मिलना, घटिया निर्माण गुणवत्ता और बिक्री में बताई गई सुविधाओं का अभाव। इसके अलावा इन प्रोजेक्ट्स को LDA द्वारा मंजूरी दिए जाने के बावजूद अंसल पर LDA को बकाया राशि चुकता नहीं करने की गंभीर स्थिति सामने आई है, जो पूरे मामले को और भी जटिल बनाती है।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने पत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि LDA ने अंसल के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी, जबकि अंसल द्वारा बकाया राशि का भुगतान न किया गया था। साथ ही यह भी कहा कि यदि इसमें कोई भ्रष्टाचार या लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए।