राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल कन्हैयालाल की हत्या से पहले उदयपुर पुलिस ने रियाज को मकान मालिक के साथ झगड़ा करते हुए पकड़ा था। इसी पुराने मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो भाजपा नेताओं ने उसे छुड़ाने के लिए फोन किए थे।
सोमवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया। जिसमे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि उदयपुर में रियाज जिस किराये के मकान में रहता था, उसके मकान मालिक ने शिकायत की थी कि ये लोग परेशान करते हैं, यहाँ रोज अलग अलग लोग आते हैं, धमकाते हैं और मारपीट करते है। ये लोग किराया भी नहीं देते हैं। पुलिस कोई एक्शन लेती, उससे पहले ही भाजपा नेताओं के फोन आ गए थे। इतना ही नहीं भाजपा नेताओं ने कहा था कि ये हमारा कार्यकर्ता है, इसे परेशान मत करो।
कुछ समय पहले भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया और आरोपी रियाज अत्तारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता ने बीजेपी को घेर लिया और कई आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोपी रियाज को भाजपा का सक्रिय सदस्य बताया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि रियाज अत्तारी राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता था।
कुछ दिनों पहले उदयपुर में कन्हैयालाल की क्रूर हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे। दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।