सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bangladesh: चिन्मय प्रभु की जमानत पर फैसला टला, इस्लामिक कट्टरपंथियों के डर से पेश नहीं हुआ कोई वकील

बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ रैली करने वाले चिन्मय कृष्ण दास की जमानत की सुनवाई 2 जनवरी तक स्थगित।

Ravi Rohan
  • Dec 3 2024 1:10PM

बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रमुख चेहरे रहे हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली और वह अभी भी जेल में रहेंगे। दरअसल, मंगलवार को चटगांव कोर्ट में जमानत पर सुनवाई के लिए कोई भी वकील पेश नहीं हो सका। इसकी वजह इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा चिन्मय प्रभु के वकीलों पर हो रहे हमले बताई जा रही है। 

इस बीच सरकारी वकील ने जमानत की सुनवाई के लिए और समय की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 2 जनवरी को तय की। इसका मतलब है कि चिन्मय कृष्ण दास को कम से कम एक महीने तक जेल में रहना होगा।

चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर हमला

इससे पहले इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को जानकारी दी थी कि चिन्मय कृष्ण दास का केस लड़ रहे वकील रमन रॉय पर बुरी तरह हमला किया गया है। हमला होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं। चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का कारण

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। इन घटनाओं के खिलाफ हिंदू संगठन आवाज उठा रहे हैं। इसी संदर्भ में सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता और इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास ने पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए एक रैली का आयोजन किया था। इस रैली के दौरान चिन्मय कृष्ण दास और उनके 19 साथी बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि यह गिरफ्तारी धार्मिक लीडर के तौर पर नहीं, बल्कि राजद्रोह के आरोप में की गई है।

भारत सरकार की चिंता

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत पर सुनवाई के बावजूद राहत न मिलने पर भारत सरकार ने चिंता जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बांग्लादेश के अधिकारियों से अपील की है कि वे हिंदू समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। भारत सरकार इस मुद्दे पर कई बार अपनी चिंता व्यक्त कर चुकी है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार