सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

दरिंदगी : टुकड़ों में मिली युवती की लाश….सिर, हाथ, छाती और पैर है गायब...मिला कमर से घुटने तक का हिस्सा

सड़क से आधा किमी अंदर खेत में युवती की लाश के नाम पर गुप्तांग समेत कमर से लेकर घुटने तक का नग्न हिस्सा मिला है।

योगेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ ब्यूरो- 9329905333
  • Nov 8 2020 8:21AM


छत्तीसगढ़ से सामने आई एक और घटना से दहशत व्याप्त है। बतादें कि छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर थाना के अंतर्गत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पेवारी के निकट सड़क से आधा किमी अंदर खेत में युवती की लाश के नाम पर गुप्तांग समेत कमर से लेकर घुटने तक का नग्न हिस्सा मिला है।

शरीर के अन्य सभी हिस्से गायब है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। महानगरों की तर्ज पर जिस तरीके से युवती की निर्मम हत्या कर लाश को टुकड़ों में फेंका गया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल को देखने से स्पष्ट है कि लाश को बाहर से लाकर यहां शिफ्ट किया गया है।

भानुप्रतापपुर से 15 किमी दूर अंतागढ़ मार्ग में पेवारी व किनारी के बीच एस मोड़ पुलिया के पास शनिवार को युवती की लाश देखने की सूचना पुलिस को दी गई। किसान रोहित जब पुल के निकट अपने खेत में मवेशी चराने गया, तो उसने दोपहर में युवती के कमर से घुटने तक का हिस्सा पड़ा हुआ देखा।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक किमी के दायरे में अन्य हिस्सों की तलाश की। लेकिन युवती के शरीर के उक्त हिस्से अलावा कोई और हिस्सा वहां नहीं मिला। युवती का सिर, पैर, हाथ, छाती सभी गायब है। जहां शरीर का एक हिस्सा मिला है वहां से 6 सौ मीटर दूर स्टेट हाईवे में एक पुल है। जिसके नीचे एक चांवल की बोरी पड़ी है।

जिस तरीके से लाश को फेंका गया है उससे स्पष्ट है कि हत्यारा काफी शातिर है। जिसके चलते ही उसने युवती की हत्या करने के बाद लाश को किसी धारदार हथियार से उसके अलग अलग हिस्से किए हैं। पहचान छिपाने लाश के सभी हिस्सों को अलग अलग जगहों पर पैक कर फेंका गया है।

आशंका यह भी है कि अन्य हिस्से जिले से बाहर दूसरी जगह फेंकी गई होगी। ताकि आसपास फेंकने से पुलिस लाश को जोड़ उसकी पहचान न कर ले। साथ ही चेहरे के अलावा हाथ आदि में टेटू या गोदना होने से पहचान न हो जाए। इसके लिए उसे पूरी तरह नष्ट करने की आशंका है।

पुल व बोरी में खून के निशान है। पुल के नीचे से बोरी को खींचने के भी निशान है। इस स्थान से 20 मीटर दूर झाड़ियों में दो पॉलीथिन मिले हैं। इसमें भी खून के निशान हैं। सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। जिसके अनुसार लाश 4 से पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने पॉलीथिन को जगदलपुर फोरेंसिक लैब भेजा है।

पेवारी में 4 नवंबर बुधवार को एस मोड़ के झाड़ी में महिला की लाश देखने की जानकारी ग्रामीण ने कोटवार को और कोटवार ने बुधवार शाम पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की लेकिन वहां न तो लाश मिली और न ही बोरी। ग्रामीणों ने पेवारी के कोटवार को बताया था कि लाश बोरी में बंद है और साड़ी भी दिख रही है।

बोरी में ऐसा लग रहा है किसी व्यक्ति को मार कर भर दिया गया है। जांच के बाद पुलिस ने खबर को अफवाह बताया था। इसके अलावा जहां लाश की हिस्सा मिला है वहां से एक किमी दूर युवती के सीने का भाग देखने का ग्रामीणों ने दावा किया था।

डॉ. एसएस नाग ने बताया लाश की उम्र व पहचान के लिए उसके डीएनए के जांच की जाएगी। इसके लिए लाश को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के लैब भेजा गया है। एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। लाश के पहचान की कोशिश जारी है। अन्य हिस्से भी तलाश कर रहे हैं। निकट के थानों में इसकी सूचना दी गई है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार