छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यह घटना रविवार सुबह उस वक्त घटी जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ मद्देड़ पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को किया ढेर
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और जिला बल के जवान शामिल थे। हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के बाद भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जांच और तलाशी अभियान जारी
मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, एएसपी गुर्जर ने घटना की समीक्षा करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी तब दी जाएगी, जब ऑपरेशन में शामिल टीम वापस लौटेगी।
IED ब्लास्ट में जवान घायल
इससे पहले, बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था। पुलिस ने घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया।